उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद नगर में दिन शनिवार को महाकाली प्रतिमा का पंचम स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाकाली की शोभायात्रा का आयोजन सुंदर भगतजी रामगढ़ी व गौरब अग्रवाल बालाजी सेवा समिति ने किया। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर के पथवारी आश्रम से मुख्यातिथि सुबिन भारद्वाज व विशिष्ट अतिथि राजेश गोयल और आकाश प्रजापति ने फीता काटकर किया। आयोजित कार्यक्रम में महाकाली की शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा व विभिन्न सुंदर झाँकिया भी निकाली गयी। शोभायात्रा पथवारी आश्रम से शुरू होकर रामगढ़ी सुंदर भगतजी के आश्रम पर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में महाकाली का स्वरूप बने भोला ने अपनी कला से शोभायात्रा में चार चाँद लगा दिए वहीं महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कपिल झांकी द्वारा निकाली गयी विभिन्न झांकियों में अघोरी बाबा की झांकी ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजक सुंदर भगत जी व बालाजी सेवक गौरब अग्रवाल ने अतिथियों का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। डॉ राकेश सैनी माँ काली कमेटी के अध्यक्ष रहे। शोभायात्रा का समापन कार्यक्रम के आयोजकों सहित सीओ अनुपशहर रामकरन सिंह व कोतवाली निरीक्षक संजेश कुमार ने माँ काली की आरती करके किया। : – बुलंदशहर से मनोज गर्ग की रिपोर्ट