फतेहपुर जिले की सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस द्वारा एक आरोपी को दो कुन्टल बारूद से निर्मित भिन्न भिन्न ब्राण्ड के अवैध पटाखे सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखा निर्माण, भण्डारण व विक्रय के प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में 15 अक्टूबर को थाना सुल्तानपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के क्रम में समय करीब 10.10 बजे को प्रेमनगर कस्बा थाना सु०घोष से एक आरोपी गुरुशरण अग्रहरि उर्फ मुन्ना पुत्र स्व०धर्मपाल अग्रहरि उम्र करीब 48 वर्ष नि० ग्राम कस्बा प्रेमनगर थाना सुल्तानपुर को कुल दो कुन्टल बारूद से निर्मित भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के अवैध पटाखे के साथ किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/2025 धारा 288 बीएनएस व 5/9 ख विस्फोटक अधि० पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
