उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा भाजपा विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी कुल 183 फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं जिम 16 समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ सबसे अधिक रास्ता तथा चक मार्ग में अवैध कब्जे की शिकायतें आई। नगर के तहसील परिसर में शनिवार को दिन में करीब 11:00 से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी फतेहपुर रविंद्र सिंह, जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने लोगों की समस्याएं सुनी। कुल 183 फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं जिनमे 16 का निस्तारण मौके पर हुआ। सबसे अधिक रास्ते, चकरोड और अवैध कब्जे की शिकायत आई।

कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कोरवा गांव निवासी रामबरन रमेश जयकरण रामशरण रामचरण कौशल्या देवी आदि ने गांव में चक मार्ग एवं नाली के अवैध कब्जे को मुक्त कराने की मांग किया। खजुआ ब्लॉक तथा ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर मजरे अकिलाबाद गांव निवासी विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय बद्री सिंह मैं शिकायत किया कि गांव के कुछ लोगों ने चकरोड को तोड़कर अपने खेतों में मिल लिया है। पुलिस तथा प्रशासन की मौजूदगी में नाप करा कर चक मार्ग कायम कराने की मांग किया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पक्षी हाता गांव निवासी शिवनारायण ने गांव के चक् रोड के अवैध कब्जा को हटाने की मांग किया।

बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी निवासी राजेश कुमार ने सरकारी कॉलोनी देने की मांग किया। जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मुजरा जाफरपुर सिठररा निवासी मूरत सिंहने गांव के मुख्य मार्ग को अराजक तत्वों द्वारा जबरन बंद करने की शिकायत किया और मुख्य मार्ग खुलवाने की मांग किया। जाफरगंज थाना क्षेत्र के डांडा अमौली गांव निवासी नौशाद अली पुत्र अली राजा ने गांव के बंद चक मार्ग को खुलवाए जाने की मांग किया। जाफरगंज थाना क्षेत्र के नरेचा गांव निवासी लाखन सिंह ने शिकायत किया कि गांव के कुछ लोगों ने शिकायत किया कि गांव के कुछ लोगों ने रास्ते पर दीवाल खड़ी करके मार्ग अवरुद्ध कर दिया है जिसे हटाने का काम किया जाए। औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव निवासी जगदीश पुत्र श्री शिवलाल ने हद बंदी की पैमाइश करने की मांग किया।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के कोरीपुर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने गांव के चक मार्गों को खुलवाने की मांग किया। बिंदकी नगर पालिका परिषद के सभासद मोतीलाल निषाद ने कस्बे के तालाबों में अवैध कब्जा की शिकायत किया और अवैध कब्जा हटाने की मांग किया। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, तहसीलदार अचिलेश सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव, नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार नायक तहसीलदार सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा काउंटर लगाकर सरकारी योजनाओं तथा उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By