उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहिमाल बाबा गाँव के समीप नहर पुल से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई थी। वही पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक की शिनाख्त करते हुये भाई गोलू निषाद ने बताया

कि उसका 45 वर्षीय भाई नीरज पुत्र ननका निषाद निवासी देवरानार हुसैनगंज ई-रिक्शा चलाता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गुरूवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था उसके बाद वापस नहीं लौटा।

परिजनो ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग न लगा। शुक्रवार को परिजनों ने थाने में गुमसूदगी की रिर्पोट दर्ज करायी। पुलिस ने युवक की तलाश ही कर रही थी। तभी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रहिमाल बाबा नहर पुलिस के पास से पुलिस ने गला कटा अज्ञात युवक का शव बरामद किया।

इसकी जानकारी जब परिजनों को हुयी तो उन्होने पोस्ट मार्टम पहुंच मृतक की पहचान नीरज निषाद के रूप में किया। हालाकि नीरज की हत्या किन कारणों से हुयी इसका राज खोलने में पुलिस ने खोजबीन में लग गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By