उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला में उस समय बड़ी घटना हो गई जब सदर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर में स्थिति महात्मा गाँधी डिग्री कालेज के मैदान मे दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखा कारोबारी मंडी में जिला प्रशासन की अनुमति से अपनी अपनी दुकान लागाकर दुकानदारी कर रहे थे।वही आधा सैकडा से ज़्यादा पटाखे की दूकाने लई थी.
खरीदारो की भारी भीड़ भी जमा थी लोग खरीदारी कर रहे थे। तभी एक धमाके की आवाज शुरू हुई तो देखते ही देखते आग, धुवें और पटाखों की आवाज़ों ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक दुकानो को आग अपनी आगोश में लेती चली गयी। पटाखों की गूँज इतनी तेज थी की आस पास के निवासी दहसत मे आ गए।
लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा लोग अपनी जान बचा कर भागते नज़र आये। आग ही आग और आसमान मे धुवे की काली चादर छा गई। अग्नि शमन की गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी रही चारो तरफ से आग को काबू करने का प्रयास किया गया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर जब तक बहोत देर हो चुकी थी सभी दुकानें व वहाँ खड़ी बाइके सब जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर दिशा निर्देश दिए। माना जा रहा की शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने से कितने का नुक्सान हुया है इसका सही आकलन नही हो सका है। मौके पर बड़ा डरावना मंज़र है अभी भी सुलग रही आग से धुंआ उठ रहा है चारो तरफ जली हुई बाइके बिखरी पड़ी है।
वही सी. एफ. ओ. जय वीर सिंह ने बताया सभी दुकाने जल गयी है। हर दुकान मे लग भाग 50 किलो ग्राम बारूद मिश्रित पटाखे जलकर खाख हो गए है लग भग दो दर्जन से अधिक मोटर साईकिल जली है। किसी प्रकार की अभी तक जान हानि की सूचना प्रकाश मे नहीं आई है। अब स्थिति सामान्य बताई जा रही कितना नुकशान और कितनी बाईक जली है जिला प्रशासन की जांच के बाद ही नुक्सान के आंकड़े सामने आयगे
घटना स्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधिक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया महात्मा गाँधी डिग्री कालेज में दीपाली के मौके पर लगी पटाखा मंडी में अज्ञात कारणों ने आग लग गई। जिसमें 50 से 60 दुकाने जल गई है आग पर काबू पा लिया गया गया है। कोई भी ब्यक्ति हताहत नही हुआ है राहत बचाव कर किया जा रहा है। जाँच की जा रही है जो भी वैधानिक कार्यवाई होगी कि जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
