उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई गांव में परदेस से आया एक युवक फांसी के फंदे से झूल गया। परिजनों की नींद खुलने पर घर मे कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भागूपुर मजरे औरेई गांव निवासी लवकुश पुत्र अमृतलाल लोधी उम्र लगभग 35 वर्ष अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था। दीपावली के दौरान घर आया था। और पिता पैदल यात्रा पर चित्रकूट धाम के लिए दिवाली जलाने गए थे। बीती रात को परिजनों से कुछ वाद-विवाद हो गया और घर के सभी परिजन दिवाली जला कर खाना खाकर सो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो लवकुश घर में बने छत की कुंडी से रस्सी से लटक रहा था। घटना को देखकर परिजन बेहाल हो गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आवाज सुनते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। छोटे भाई अंकुश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से छोटे भाई अंकुश, माता भिखनी देवी, पत्नी छाया देवी, बेटा आकाश, विकास सहित बहन अन्नपूर्णा देवी, पूनम देवी, रूपा देवी, अनुराधा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वही थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि भाई की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
