उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में किशोरो को घर के अंदर जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई तो तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के महरहा रोड मोहल्ला निवासी फूलचंद 11 वर्षीय पुत्र लवकुश घर में किसी काम के लिए कमरे के अंदर गया था। तभी वहां छिपे हुए जहरीला सांप ने उसको काट लिया।

सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इसी तरह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सातों गांव निवासी सुरज दीन का 17 वर्षीय पुत्र गोपाल को घर में काम करते समय जहरीले सामने काट लिया। सांप काटने की जानकारी उसके परिजनो को हुई तो तुरन्त परिजन उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रो से जिला अस्पताल पहुंचे किशोरो को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By