उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के लोग सीतापुर गांव की पीड़ितों के साथ तहसील पहुंचे। तहसील मे पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे। सीओ के कहीं अन्य स्थान पर जाने के कारण भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के लोगों ने अपना मांग पत्र को दफ्तर में कर्मचारियों को दिया। बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में स्थित सीओ ऑफिस के बाहर शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पुत्तीलाल मास्टर व भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष दिनेश गौतम तथा नगर अध्यक्ष नरेंद्र टाइगर के नेतृत्व में भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गांव के लोग पहुंचे। सभी लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव से मिलकर सीतापुर गांव के एक मामले में शिकायत करना चाहते थे। लेकिन सीओ के किसी काम से बाहर जाने पर भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के लोगों ने अपना शिकायती पत्र सीओ दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों को दिया। इस मामले में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार गौतम ने बताया कि चार दिन पहले सीतापुर गांव में कुछ लोगों ने दलित समाज के पुरुष तथा महिलाओं से अभद्रता किया मारपीट किया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास शिकायत करने आए थे लेकिन किसी काम से वह बाहर हैं इसलिए उनके दफ्तर में कर्मचारियों को शिकायती पत्र दिया गया है। शनिवार की सुबह पीड़ित पक्ष को कोतवाली बिंदकी बुलाया गया है। इस मौके पर भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कौशल किशोर प्रियांशु गौतम जगदीश ओम प्रकाश के अलावा सीतापुर की महिलाएं ममता देवी पत्नी राम प्रसाद, मुन्नी देवी पत्नी प्रमोद कुमार, मिथिला देवी पत्नी रामशंकर, दामिनी देवी पुत्री राम प्रकाश आरती देवी पत्नी प्रमोद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

