उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी की बारहवीं पुण्यतिथि के मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित तमाम दिग्गज नेता जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे आए हुए लोगों ने भूतपूर्व विधायक के चित्र पर माल्यार्पण का श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी उर्फ बाबूजी के द्वारा किए गए कार्यों से वर्तमान में राजनीति करने वाले लोगों को सीख लेना चाहिए। बिंदकी कस्बे के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी की बारहवीं पुण्यतिथि के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग रेशम उत्पादन व वस्त्र मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 पहुंचे। उन्होंने भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व तथा प्राकृतिक पर चर्चा करते हुए कहा की भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता था वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े रहे उन्होंने बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराया उनसे हम सभी लोगों को सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है। विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है ताकि युवा वर्ग आत्मनिर्भर हो सके। भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी की पुण्यतिथि की मौके पर शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक तमाम विभिन्न पार्टियों के नेता जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी आए और चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रीता बहुगुणा, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यदेव पचौरी, कानपुर के विधायक सुरेंद्र मैथानी भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता के अलावा भूतपूर्व विधायक के पुत्र दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी, उनकी पत्नी दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार डॉ पूनम द्विवेदी, तथा दिल्ली के पत्रकार आलोक पांडे के अलावा कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी, नगर पालिका बिंदकी के अध्यक्ष पति राम कुमार साहू, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर, भूपेंद्र उमराव अतुल द्विवेदी राजू उमराव पप्पू अहमद विष्णु द्विवेदी शिव द्विवेदी तथा शंकर द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By