उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पर्व के बाद ओमर वैश्य क्षेत्रीय समिति तथा बालाजी सेवा न्यास द्वारा संयुक्त रूप से गणेश लक्ष्मी आदि की पुरानी मिट्टी की मूर्तियों का संकलन किया गया। संकलन करने के बाद मूर्तियों को गंगा जी के तट में ले जाया गया जहां भूमि विसर्जन किया गया। जानकारीके अनुसार बिंदकी कस्बे के श्री रामलीला मैदान के निकट स्थित श्री हनुमान मंदिर में शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पूजा आरती करके श्री गणेश लक्ष्मी जी आदि की मिट्टी की मूर्तियों का संकलन का शुभारंभ किया गया। मूर्तियों का संकलन बिंदकी कस्बे के प्रमुख मार्गो में ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से किया गया। इसके बाद सभी मूर्तियों को मां चंद्रिका देवी के निकट गंगा किनारे ले जाया गया जहां पर मूर्तियों का भू विसर्जन किया गया। इस मौके पर श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता, संजय ओमर, कवि एवं साहित्यकार तथा सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर गुप्ता, पुरुषोत्तम ओमर जय ओमर, अनूप गुप्ता, दीपू, महेश कुमार गुप्ता अशोक कुमार गुप्ता, योगेंद्र उर्फ लल्ला, अंशुल गुप्ता प्रशांत ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस मामले में बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के बाद गणेश लक्ष्मी आदि की मिट्टी की मूर्तियां लोग इधर-उधर या पेड़ के नीचे रख देते थे जिसको ध्यान में रखते हुए पिछले 13 वर्ष से लगातार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से पुरानी मिट्टी की मूर्तियों को एकत्र करके उनका भूमि विसर्जन गंगा नदी के तट पर किया जाता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

