उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य विभाग के प्रयागराज मंडल के संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेहतर व्यवस्था पाए जाने पर अधीक्षक के कार्यों की प्रशंसा किया कहा कि पूरे अस्पताल की व्यवस्था बेहतर पाई गई है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य विभाग के प्रयागराज मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ राजेश कुमार ने शनिवार को दिन में करीब 1:00 बजे निरीक्षण किया। उन्होंने डिलीवरी रूम, इमरजेंसी कक्ष के साथ साफ सफाई व्यवस्था भी देखा। इसके अलावा उपस्थित रजिस्टर तथा दवाओ का स्टॉक रजिस्टर भी देखा। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संयुक्त निदेशक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिली हैं मरीजों तथा तीमारदारों से बातचीत की गई उनसे एक कोई शिकायत नहीं मिली है। साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर है।पूरी व्यवस्था अच्छी पाई गई है इसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित रूप से उनकी मेहनत का परिणाम है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बहुत बेहतर चल रही है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक के साथ मंडलीय परामर्श दाता फैमिली प्लैनिंग डॉक्टर दिनेश कुमार, डिविजनल कम्युनिटी मैनेजर डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

