उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा डेरा मजरे सरहन बुजुर्ग गाँव में चार दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव बुधवार की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में पेड़ से फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने चार लोगो पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार दुर्गा का डेरा मजरे सरहन बुजुर्ग गांव निवासी शिवनरायन का 24 वर्षीय पुत्र ललित कुमार 26 अक्टूबर को घर से निकला था। काफी देर बीत जाने पर जब वह निकलता तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई सुराग न लगा। जिस पर 27 अक्टूबर को परिजनों ने गुमसूदगी की रिर्पोट दर्ज करायी। उधर परिजन खोजबीन कर ही रहे थे। आज गांव से किलोमीटर दूर ललित कुमार शव मिला। जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता ने संतोष राजकुमार अनिल एवं संजय पर हत्या करने का शंका जाहिर करते हुये बताया कि वह दूध डेरी का काम करता था। जब राजकुमार ने दूध डेरी खोल ली तो उसने यह काम बन्द कर दिया। कुछ दिन पूर्व राजकुमार ने शिव नरायन से दूध डेरी में काम करने के लिए कहा था। उसने मना कर दिया। मृतक के पिता कहना है कि इसी खुन्नस को लेकर उसके पुत्र की हत्या की है। ऐसी उसने आशंका जाहिर की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By