उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जनपदवासियों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौहपुरुष के नाम से जाने जाते है।

उन्होंने कहा सरदार पटेल जी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रनिर्माण के लिए एक साथ होकर अपना योगदान देने का संदेश दिया था, उन्हीं के पग चिन्हों पर चलकर हमे राष्ट्र का निर्माण करना है। सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर उप जिलाधिकारी प्रथम, द्वितीय, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By