उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत कुशुभी गाँव में स्व ननकाई प्रसाद तिवारी पहलवान की स्मृति में हर वर्ष एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया। ईनामी विशाल दंगल को देखने के लिए सैकड़ों गांवों के लोगों को भीड उमडी। दंगल में जीतने वाले प्रथम विजेता को अपाचे गाड़ी और दूसरे विजेता को जूपीटर स्कूटी देने के लिए ईनाम रखा गया। वही अन्य गैर जनपदो से पहूंचे पहलवानों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। दंगल की मुख्य अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान एव विशिष्ट अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने अखाड़े का फीता काट कर शुभारम्भ किया। दंगल में दर्जनों पहलवानों अपने अपने दावपेच दिखाया तो लोगों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया। और पहलवानों के हौसले बुलंद किया। विशाल दंगल में पहूंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास ने पहलवानों की जोड़ी मिलाकर दंगल की शुरुआत किया गया।


जिसमें भगत गोरखपुर और मनीष दिल्ली के बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर के भगत पहलवान ने जूपीटर स्कूटी जीत कर कब्जा किया। विजयी हुए पहलवान को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने स्कूटी की चाबी दे कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विजयी हुए पहलवानों में विजय कानपुर, बब्लू कठवारा फतेहपुर, लकी थापा नेपाल, गब्बर राजस्थान, लक्ष्मन दास अयोध्या, और सबसे दिलचस्प कुश्ती महिलाओं की जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बनारस से रचना एवं लखनऊ से रोशनी के बीच बहुत ही काटेदार कुश्ती हुई। जिसमें लखनऊ की रोशनी पहलवान ने 11 हजार रुपये जीत लिया। वही दंगल में दर्जनों पहलवानों ने अपने अपने दावपेच दिखाएं। जहाँ लोगों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया।दंगल के आखिरी चरण में विजयी पहलवानों को अपाचे गाड़ी देने के लिए घोषणा हुई।इस खास जोड़ी को खागा विधायक कृष्णा पासवान ने पोप सिंह दिल्ली और शारिक पंजाब की जोड़ी हाथ मिला कर कुश्ती शुरू करवाया। दोनों बीच जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।जिसमें बड़ी मुश्किल से पोप सिंह दिल्ली विजयी हुए। विजयी हुए पहलवान को खागा विधायक कृष्णा में,पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने विजयी हुए प्रथम विजेता पहलवान पोप सिंह दिल्ली को एक अपाचे गाड़ी की चाबी दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवा ठाकुर , बीरू सिंह, विनायक सिंह, शिवमंगल सिंह, गोर शुक्ला, चुन्न तिवारी, सोनू पाडेय, अशोक सिंह, रामू पाडेय, शिवा शुक्ला, शीबू सिंह चंदेल,अशोक सिंह, केदारनाथ शुक्ला, राजू पाडेय,असहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By