उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मछरिया के समीप खेतो में हार्वेस्टर मशीन से धन की फसल काटते समय युवक मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जनपद के मोहमदीपुर थाना क्षेत्र के देवररिया गांव निवासी लाला राम का 23 वर्षीय पुत्र अंकित अपने चाचा प्रेम पाल के साथ गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़े गांव मछरिया के समीप खेतो में हार्वेस्टर मशीन से धान की फसल काट रहा था। तभी मशीन की चपेट में आकर अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में अपने प्राइवेट वाहन से उसको इलाज के लिए चाचा प्रेमपाल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर अंकित की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By