उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गौती गाँव पुल के समीप आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जाता है कि दहेज का सामान लादकर ट्रैक्टर लौट रहा था। तभी अनियंत्रीत होकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों की दबकर मौत हो गई। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार अफोई गांव निवासी मोबीन अहमद के बेटे की बारात गौती गांव निवासी महमूद अहमद के यहां जानी थी। बारात से पहले दहेज का सामान ट्रैक्टर से लेने गाँव निवासी शरफराज़ का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फराज और गाँव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम का पुत्र उजैर दोनों आज सुबह ट्रैक्टर लेकर मोहम्मदपुर गौती गांव शादी का सामान लेने गए थे। वहाँ से समान लेकर लौटते समय जब ट्रैक्टर गौती पुल के समीप ट्रैक्टर का पहिया निकालते समय ट्रैक्टर गहरी खंती में पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला। मगर जबतक दोनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया खुशियो वाले घर मे मातम छा गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By