उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थानां क्षेत्र के बिंदकी चौडगरा रोड पर पिकअप गाड़ी तथा बाइक में तेज टक्कर हो गई दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी चौडगरा मार्ग में अलीपुर मोड़ के निकट रविवार को दिन में करीब 1:30 बजे पिकअप गाड़ी तथा बाइक में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक औंग थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी राम खेलावन पटेल का 35 वर्षीय पुत्र सौरभ पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादशे की जानकारी मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक सौरभ पटेल को गंभीर हालत में एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन औंग कस्बे से सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि युवक अपने घर से कहीं जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

