उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जनपदीय स्तर पर साइबर अपराध रोकथाम हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। शासन एवं साइबर पुलिस मुख्यालय उ.प्र. लखनऊ के आदेश-निर्देशों तथा बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत, आज पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी अपराध बृजमोहन राय एवं समस्त थानों पर गठित साइबर सेल/हेल्पडेस्क के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ साइबर अपराध विषयक समीक्षा गोष्ठी कर मुख्यालय द्वारा

निर्गत आदेश निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एनसीआरपी पोर्टल, प्रतिबिंब पोर्टल एवं समन्वय पोर्टल के उपयोग, डीजी परिपत्र 32/2025 व वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों से बचाव के उपाय तथा ऐसे अपराधों के अनावरण के विभिन्न तरीकों की जानकरी दी गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

