उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर हसवा के समीप कस्बे के समीप आज भोर अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दिया। जिसमें मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां सभी की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सरांस खालिस गांव निवासी स्व0 रामकिशुन की 60 वर्षीय सुरतिया देवी अपने पुत्र हरिशंकर 37 बहू नीता देवी, पोती देविका 12, अर्पिता 8, नाती आर्यन के साथ बाला जी दर्शन करने गये थे। सुबह 4 बजे ट्रेन से उतर कर ऑटो बुक कर गांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग हसवा के समीप एनएच 2 में पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ऑटो में टक्कर मारता हुआ निकल गया। इस हादसे में हरिशंकर व उसकी सुरतिया की घटना की स्थल पर मौत हो गयी। जबकि हरिशंकर की पत्नी नीता देवी पुत्री देविका, अर्पिता व आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने नीता देवी व उसके तीनो बच्चो की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

