उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा का नेतृत्व पूर्व राज्यमंत्री रावेंद्र प्रताप सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के चौकी चौराहा पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी। जैसे ही राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल का काफिला चौकी चौराहा पहुंचा, उनका स्वागत करने वालों का तांता लग गया। वहीं भाजपा पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। चौकी चौराहा से प्रेमनगर तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा, जलपान और माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। पूरे मार्ग में ‘सरदार पटेल अमर रहें’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे गूंजते रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

