फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर गांव में शनिवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। यह झड़प गांव के पूर्व प्रधान अरविंद सिंह और नरेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच हुई, जिसमें लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले।दपसौरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेशचंद्र शर्मा ने रविवार को चांदपुर थाने में दोनों पक्षों से 27 नामजद और 30 से 35 अज्ञात के लोगो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है। गांव में पुलिस बल तैनात है।घटना के दौरान मौके पर पुलिस ने देखा कि नरेंद्र के घर के पास पहला पक्ष, जिसमें पूर्व प्रधान अरविंद सिंह सहित 20 लोग (वीर सिंह, शिवबरन सिंह, कल्लू सिंह, जनक सिंह, सौरभ सिंह, अवधेश सिंह, रणधीर, वसीर, जुल्फिकार, अन्नू सिंह, तन्नू सिंह, हरगोविंद, डिंपल, ननका पाल, श्रीराम निषाद, रामवीर, अजयराज सिंह, प्रमोद सिंह और सत्यम सिंह) और उनके 30-35 समर्थक लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर लेकर मौजूद थे। यह समूह दूसरे पक्ष के उदय नारायण, शिवनायक, नागेंद्र सिंह, सत्यम, नरेंद्र सिंह, रिंकू और संतराम पर जान से मारने की नीयत से हमला कर रहा था। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को गाली-गलौज भी कर रहे थे। पुलिस बल ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। झड़प में घायल हुए लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अमौली भेजा गया। इस घटना के कारण गांव में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मारपीट में गंभीर घायल शिवनायक सिंह व उदय नारायण सिंह को डॉक्टरों ने हैलेट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By