उत्तर प्रदेश फतेहपुर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहा वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रो-रो कर हाल बेहाल होता रहा। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खिदिरपुर गांव के सामने बिंदकी भवानीपुर मार्ग में शनिवार की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहा वृद्ध रामकिशन पटेल उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम खिदिरपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचवाया। जहाँ डॉक्टर ने हाल गम्भीए देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर वापस अपने गांव खिदिरपुर पहुंचे। रविवार की सुबह परिजनों तथा ग्रामीणों ने वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

