उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें इकाई की तरफ़ से साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस वरिष्ठ पत्रकारों ने बताया पत्रकारिता का रहस्य। तो वहीं लखनऊ से चलकर आये प्रदेश व दिल्ली के पत्रकारिता जगत के नामचीन हस्तीयों ने बताया भारतीय प्रेस दिवस का बताया महत्व। आपको बताते चलें कि 16 नवंबर को “राष्ट्रीय प्रेस दिवस” मनाया जाता है, जो एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के महत्व को दर्शाता है और भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) की स्थापना की वर्षगांठ है।

जिसने 1966 में इसी दिन काम करना शुरू किया था। इस दिन का उद्देश्य मीडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना है और पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है, जो एक मजबूत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है 16 नवंबर 1966 को भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरू किया था।

इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर आए हुए अतिथियों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया और अपने अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालो व पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

