उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से आज 16 नवम्बर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश और प्रदेश के कई नामचीन पत्रकार, संपादक और मीडिया हस्तियो ने शिरकत किया।

जिसमे साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के साथ जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पूर्व सांसद डॉ. संतोष भारतीय रहे। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मीडिया को संवैधानिक रूप से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित करने की मांग को मजबूत करना रहा।

इस समय पत्रकारों को संवैधानिक सुरक्षा की जरूरत है ताकि वे निर्भीक होकर जनहित की आवाज उठा सकें। मीडिया को संविधान में चौथे स्तंभ के रूप में दर्ज किए जाने की ज़रूरत है। इस मौके पर आए हुए अतिथियों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया और अपने अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालो व पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

