उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। वहीं मृतका के परिजनों ने उसके प्रेमी पत्नी व साले पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के रतनतारा गांव निवासी गया पाल की 19 वर्षीय पुत्री श्वेतादेवी डेढ माह से मलवां थाना क्षेत्र के अर्न्तगत कोढईया गांव के पास कॉस्मेस्टिक की दुकान खोली थी। एक सप्ताह पूर्व वह शहर के पक्का तालाब आकर रहने लगी थी और बीती शाम उसने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में आये मृतिका के परिजन व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि तुराबअली पुरवा मोहल्ला निवासी वरून उर्फ मोनू उसे पांच दिन पूर्व बहला फुंसलाकर अपने साथ ले आया था। जबकि वह शादीसुदा है और उसकी पत्नी संगीता देवी है। उन्होने बताया कि मोनू उसकी पत्नी संगीता व साला सर्वेश ने मिलकर उसकी हत्या किया है और शव को फांसी पर लटका दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ठ हो पायेगा। हलाकि सूत्रों द्वारा यह भी ज्ञात हो रहा है कि मृतका का वरून के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उन्होने छुपछुपाकर कोर्ट मैरिज कर लिया था। जबकि परिजनों ने इस बात से इंकार करते हुये बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

