उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति व प्राप्त बजट के सापेक्ष किए गए भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के आख्या की पुष्टि की। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि आभा आईडी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाए साथ ही जिन स्वास्थ्य केंद्रों का आभा आईडी के पंजीयन का प्रतिशत 61 प्रतिशत से कम है से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएमओ को दिए। ब्लॉक तेलियानी में आशा के कार्य की मॉनिटरिंग सही न पाए जाने पर संबंधित से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए एवं जिन एपीएचसी में माह अक्टूबर में शून्य/एक प्रसव रहा है से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा किया कि सभी सीडीपीओ को निर्देशित करे कि अपने ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत चयनित करते हुए विगत माह में हुए प्रसव , जिसमें कितने सरकारी/गैर सरकारी संस्था/होम डिलेवरी हुई है कि रिपोर्ट आंगनबाड़ी के माध्यम से सर्वे कराते हुए सम्मिलित रिपोर्ट से जल्द से जल्द अवगत कराए। आरबीएसके टीम के जिला समन्वयक से कहा कि स्क्रीनिंग में जो बच्चे रेफरल किए गए है उनका फॉलोअप करते रहे। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि आशा की बैठक में गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी व एएनसी की रिपोर्ट से संवेदनशीलता के साथ समीक्षा करते हुए एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़वाए। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड कराये एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जाँच कराए और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं संवेदनशीलता के साथ मुहैया कराने के साथ ही निरंतर फॉलोअप करते रहे। एनआरसी से डिस्चार्ज हुए बच्चों का फॉलो अप संवेदनशीलता से किया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क के बारे में जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाय। बी0एच0एस0एन0डी0 दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय साथ ही परस्पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, जिला सलाहकार मातृ स्वास्थ्य आलोक कुमार, एसीएमओ, सीएमएस, डीपीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एमओवाईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

