उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव निवासी हरिकृष्ण त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार त्रिवेदी के घर में मंगलवार की रात्रि को घर के एक बंद कोठरी में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। गंध आने से परिजनों ने बंद कोठरी का जब दरवाजा खोलकर देखा तो आग की लपटे देख परिजनों में भगदड़ मच गई। वहीं शोर शराबा सुनकर पड़ोसियों और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जबतक आग पर काबू पाते तब तक कोठरी में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। वहीं परिजनों ने बताया कि कोठरी में एक लकड़ी का बेड, एक एलसीडी, दो मोबाइल, तकिया, रजाई, गड्ढा, वर-वधू सहित परिजनों के कपड़े सहित लकड़ी के बेड के लाकर में रखे लगभग एक लाख पचास हजार रुपये की नकदी जलकर खाक हो गए।

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का बारीकी के साथ निरीक्षण कर हर संभव मदद दिलाने की बात कही। तीन दिन बाद आनी थी पीड़ित की बेटी की बारात वहीं रामा देवी त्रिवेदी पत्नी स्वर्गीय संतोष कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बेटी की बारात 22 नवंबर को जिले के एक गांव से आनी थी। लेकिन इसके पहले ही शार्ट सर्किट के हो जाने से कोठरी में रखा सारा सामान सहित नगदी एक लाख पचास हजार रुपए (1,50,000) आग में जलकर सब बर्बाद हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

