उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के देवमई विकासखंड स्थित बकेवर सहकारी समिति में सुबह खाद के लिए लगी लंबी लाइन अचानक अफरा-तफरी में बदल गई। सैकड़ो किसानों की भीड़ उमडी थी। जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल मौजूद थे। यूरिया खाद लेने के लिए घंटों इंतजार करती रही। जैसे ही सुबह 9 बजे समिति सचिव ने ताला खोला, अंदर घुसने की होड़ में भीषण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में बकेवर निवासी कृष्ण कुमार बाजपेई पुत्र परशुराम गिरकर घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। किसान सुबह 7 बजे से ही लाइन में लगे थे। लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई। आरोप है कि समिति ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था। सूचना पर समिति सचिव राहुल यादव ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और सुरक्षा घेरे में खाद वितरण शुरू कराया। समिति में पांच सौ बोरी यूरिया उपलब्ध थी।लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए किसानों को मात्र एक-एक बोरी ही वितरित की गई। किसानों में भारी नाराजगी है कि जरूरत के अनुसार खाद न मिलने से उनकी फसलें प्रभावित होंगी। स्थानीय किसानों का कहना है कि समिति में समय से स्टॉक और पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण हर साल ऐसी ही अव्यवस्था होती है। लेकिन विभाग सिर्फ घटना के बाद सक्रिय दिखाई देता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

