उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नवादा गाँव में सोमवार की देरशाम खेत से पानी लगाकर घर वापस गये किसान की अचानक तबियत बिगड गयी। तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर नवादा गांव निवासी स्व0 रामेश्वर का 42 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे खेतों में पानी लगाकर घर वापस आया। तभी अचानक उसकी हालत बिगडने लगी परिजन उसे इलाज के लिए जिला।अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र शैलेन्द्र ने बताया की पिता की ठन्ड लगने से मौत हुयी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

