उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र में बीती रात को एक सड़क हादसे में पच्चीस वर्षीय युवक अरविंद कुमार रैदास की मौके पर ही मौत हो गई। वह बम्हरौली बाजार में अंडे की दुकान चलाते थे और अजरौंली गांव के निवासी थे। घटना उस समय हुई जब अरविंद बम्हरौली पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर अपने घर लौट रहे थे। पेट्रोल पंप से बाहर निकलते ही हिनौता की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद मौके पर ही गिर पड़े। हादसे के बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। अरविंद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाइयों के नाम दिनेश और लवकुश हैं। अरविंद की शादी पिछले वर्ष धाता क्षेत्र के सेमरी गांव में हुई थी। उनकी पत्नी रीतु देवी गर्भवती हैं और हादसे की खबर सुनकर बेहोश हो गईं।
सूचना मिलते ही किशनपुर चौकी इंचार्ज सावन सिंह पटेल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है और चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में तेज रफ्तार वाहनों के प्रति आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हिनौता मार्ग पर अक्सर भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर सख्त निगरानी रखने और लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

