उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत के शहर साफ सुथरा बनाये रखने की दिशा में एक कदम और बढाया है। गुरुवार को घर घर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को चैयरमैन राजकुमार मौर्या व अधिशाषी अधिकारी रवींद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो प्रतिदिन सुबह कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां घर घर जाकर कूड़ा एकत्र करेगी व उन्हें निर्धारित जगह डंप किया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने बताया को शहर को साफ सुथरा व सुंदर बनाए रखने के लिए सदर नगर पालिका परिषद के द्वारा लागातार कार्य किये जा रहे है।

अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य मे वाहन लगाए गये है। छोटे व हल्के वाहन मोहल्ले की संकरी गलियों में भी आसानी से जा सकेंगे। कूड़ा को एकत्र कर निर्धारित जगह डंप करेंगे। कम्पनी के प्रोपाइटर रावेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छत भारत मिशन के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को साफ सुथरा बनाये जाने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। कम्पनी के सफाई कर्मी प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने का कार्य करेंगे उन्होंने लोगों से अपने शहर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये अपने अपने घरों का कूड़ा इधर उधर न फेंककर सफाई कर्मियों के आने पर कूड़ा वाहन में डालने की अपील की। इस मौके पर नगर पालिका के सभासद व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

