उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर रोड अन्दौली पुलिया के समीप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया हादशे सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के फुलवा मऊ गाँव निवासी लाल बहादुर का 19 वर्षीय पुत्र सचिन सिंग व गाँव निवासी सत्यम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। वहां से लौटते समय जब वह थाना क्षेत्र के गाजीपुर रोड अन्दौली पुलिया के समीप पहुंचा।तभी ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सचिन की मौके पर मौत हो गई वही सत्यम घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई प्रिंसू सिंह ने बताया कि सचिन सत्यम के साथ अपने बड़े भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। वहां से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई हादसे के बाद से मृतक की मां सविता देवी और एक बहन व उसके भाई का रो-रोकर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

