उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहुवा चौकी के समीप बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल की हालात गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल गनीपुर गाँव निवासी गयादीन का 28 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था।

जब उसकी बाइक ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा चौकी गाँव के समीप पहुंची तभी सामने आ रहे। तेज रफ्तार ई-रिक्शा से उसकी ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक सवार जितेन्द्र और ई रिक्शा सवार माजिश पुत्र सबीर 30 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ई.एम.टी चन्द्र शेखर के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही एम्बुलेन्स के ईएमतीं ने ऑनलाइन चिकित्सा डॉ रोचना की मदद से प्राथमिक उपचार के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share