उत्तर उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राजकीय फल संरक्षण केन्द्र के द्वारा ग्राम पंचायत उन्नौर विकास खंड भिटौरा में दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रणविजय सिंह व नीरज शुक्ला दुग्ध विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया उनके द्वारा सभी लाभार्थियों को किट प्रदान की गई खाद्य प्रसंस्करण की योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र अमृत लाल द्वारा लाभार्थियों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई प्रशिक्षण में उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा आंवला के मुरब्बा के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार कर सकते है। जैम, जैली संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण प्राप्त कर कुटीर उद्योग लगाकर जीवन यापन कर सकते हैं विवेक कुमार डीआरपी द्वारा उद्यान विभाग की (PMFME) योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत उद्योग लगाने वाले को सरकार द्वारा 35%. का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने जैम, जैली,आचार आदि के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में अनुज कुमार राजेश राज रेखा देवी सुशीला इन्द्र रानी प्रेमा देवी आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

