उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा फर्जी एटीएस चीफ बनकर मनी लॉड्रिग का मुकदमा एवं गिरफ्तारी के भय में डालकर लाखों की वित्तीय धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल सिम कूटरचित तरीके से ग्राहक के नाम निर्गत कर आर्थिक लाभ हेतु साइबर अपराधी को विक्रय करने में संलिप्त जियो सिम एजेन्ट/ आरोपी गिरफ्तार। साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के थाना हुसैनगंज अन्तर्गत ग्राम गुल्ला का पुरवा निवासी एवं सेवानिवृत्त रेलकर्मी को फर्जी एटीएस चीफ बनकर मनी लॉड्रिग का केस दर्ज होने तथा गिरफ्तारी के भय में डालकर दिनाँक 04.11.2025 से 24.11.2025 के मध्य दिये गये विभिन्न बैंक खातों में कुल 41,10000/- (रू0 41 लाख 10 हजार) जमा करा लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाई में संकलित इलेक्ट्रानिक/ अभिलेखीय साक्ष्य के आधार पर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल सिम कूटरचित तरीके से ग्राहक के नाम निर्गत कर आर्थिक लाभ हेतु साइबर अपराधी को विक्रय करने में संलिप्त जियो सिम एजेन्ट/ अभियुक्त राहुल कुमार को दिनाँक 13.12.2025 को जनपद मुरादाबाद से साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा जियो एवं एयरटेल के कुल 107 मोबाइल सिम सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share