उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। विगत माह की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD) कार्यक्रम लागू किए जाने हेतु सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदाई संस्था क्रिटिकल क्रैश प्रोन लोकेशन की रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाने के लिए संबंधित सड़कों का गठित टीम द्वारा सर्वे कर अपने–अपने सुझाव/कार्य की रिपोर्ट से जल्द से जल्द अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदाई संस्थाओ के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत टोल प्लाजा में आने वाले वाहनों में यदि रेस्टोरीफ्लेक्टिंग टेप नहीं लगा है तो अभियान चलाकर लगाया जाए, साथ ही हाईवे में लगे साइनेजो में भी लगाया जाए। यदि सड़क में सफेद पट्टी नहीं बनी है या दिखाई नहीं दे रही है, को बनाया जाय। जिससे कि कोहरे में वाहन चालकों को वहां चलाने में सुगमता हो और दुर्घटनाएं न हो। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के अनुसार हाईवे से निर्धारित परिधि के बाहर ही शराब की दुकानें हो, का सर्वे कर रिपोर्ट से अवगत कराएं। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र दे कि निर्धारित परिधि के बाहर ही शराब की दुकानें है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पेट्रोल पम्प के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराए कि पेट्रोल पम्प के अन्दर ही पार्किंग हो बाहर न हो। उन्होंने कहा कि होटलों/ढाबों के सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग न हो। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के दृष्टिगत सभी सड़क निर्माण एजेंसियां निर्धारित स्थानों पर साइनेज लगवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग न होने पाए, का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने एआरटीओ से कहा कि गंभीर दुर्घटना वाले वाहन चालकों व जिस दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही से किसी की मौत हो गई हो, पर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाई की जाय एवं इसकी रिपोर्ट से भी अवगत कराए साथ ही दुर्घटना की जांच संबंधी रिपोर्ट पुलिस विभाग समय से एआरटीओ को उपलब्ध कराए। वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाई करें। पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाई निरंतर करें। वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, टीएसआई यातायात, एनएचआई कानपुर–रायबरेली के पदाधिकारी, समाज सेवी अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share