उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर एक बार फिर ज़िंदगी निगल गया। गोदौरा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जानकारी के अनुसार थरियाव थाना क्षेत्र के परमी कुतुमपुर गांव निवासी सर्वेश अपने मित्र संजय लोधी के साथ बाइक से रीवा मध्य प्रदेश गया था। देर शाम वह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गोदौरा मोड के समीप पहुंचे की उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार संजय लोधी ट्रक के नीचे आ गया। जिसे तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए निकल गया। ट्रक के नीचे आने से संजय लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति सर्वेश टक्कर लगने से दूसरी ओर छिटक गया। जिससे वह बाल बाल बच गया। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share