उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शहर में स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को देखा पीने का पानी, हीटर, टॉयलेट तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं देखी व रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए, इसके बाद उन्होंने साईं मंदिर गेट पर मौजूद दो महिलाओं को कंबल दिए, महिला ने कंबल देने पर जिलाधिकारी को आशीर्वाद दिया।

बस स्टेशन पर भी जिलाधिकारी द्वारा रैनबसेरे को देखा गया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखी और निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व डॉo अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

