उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बरौरा गांव की मोड पर अचेत अवस्था में पड़े युवक को लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से अस्पताल पहुंचवाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अमेठी जनपद के हिम्मतगढ़ निवासी छेदीलाल का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार को मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बरौरा गांव की मोड पर सन्दिग्ध अवस्था में अचेत पड़ा हुआ लोगों ने देखा तो स्थानीय पुलिस को जानकारी दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी उमेश ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे एम्बुलेन्स के ईएमटी उमेश ने बताया यह बरौरा गाँव की मोड पर अचेत पड़ा था। हमको सूचना मिली तो इसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं। इसके पास मिले आधार कार्ड से मालूम हुआ कि यह अमेठी जनपद के निवासी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share