उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बलुआपुर मोड़ के समीप मंगलवार व बुधवार की मध्य रात को दूध के टैंकर की तेज टक्कर से ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक शिवकांत तथा ट्रैक्टर में सवार मानसिंह निवासी ग्राम बलुआपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए।

दुर्घटना के थोड़ी देर बाद ही घने कोहरे के कारण दूध के टैंकर में बाइक सवार पुष्पेंद्र उम्र 28 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह तथा विकास उम्र 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह यादव दोनों निवासी मोहल्ला हजरतपुर ठठराही कस्बा बिंदकी कोतवाली घायल हो गए।

दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर सवार मानसिंह, तथा बाइक में सवार दो युवक पुष्पेंद्र तथा विकास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में मंगलवार तथा बुधवार की मध्य रात करीब 12:00 बजे भर्ती कराया गया।

जिसमें गंभीर पुष्पेंद्र को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। जबकि दुर्घटना में घायल शिवाकांत को रात में ही परिजन अपने घर ले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share