उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में माघ मेला – 2026 पौष पूर्णिमा हेतु भारी वाहनों का डायवर्जन दिनांक- 01-02/01/2025 को रात्रि 12.00 से 04.01.2026 की रात्रि 12.00 बजे तक रहेगा। सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेला-2026 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराये जाने हेतु मेला प्रशासन, के द्वारा भारी वाहनों का डायवर्जन किये जाने का निर्देश दिया गया है।

दिनांक- 03.01.2026 को पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत दिनांक- 01/02 की रात्रि 12.00 बजे से भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाना प्रस्तावित है।यातायात को सुचारू रखने के लिए निम्नलिखित डायवर्जन मार्ग निर्धारित किए गए हैं:– कानपुर से प्रयागराज हो कर वाराणसी को जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन लखनऊ बाईपास चौराहा सातमील हुसैनगंज जमरावां डलमऊ मार्ग न01 रायबरेली- जगतपुर चौराहा – बाबूगंज बायें मुड़कर सलोन प्रतापगढ़ मछलीशहर जौनपुर → वाराणसी को जायेंगें तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा। मार्ग न0 2: बक्सर मोड़ (थाना कल्याणपुर) बक्सर उंचगाँव भगवंत नगर बिहार लालगंज→रायबरेली।

जगतपुर चौराहा – बाबूगंज से बायें मुड़कर जौनपुर वाराणसी को जायेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा सलोन प्रतापगढ़ मछलीशहर > बाँदा से फतेहपुर हो कर डलमऊ – रायबरेली की ओर जाने वाले वाहनः मार्गः बाँदा बहुआ बँधवा तिराहा जोनिहा चौराहा बिंदकी चौड़गरा बक्सर मोड़ (थाना कल्याणपुर) दतौली→ बक्सर उंचगाँव भगवंत नगर बिहार लालगंज रायबरेली। डलमऊ मार्ग पर डायवर्जन अवधि के दौरान लखनऊ > लखनऊ बाईपास चौराहा से हुसैनगंज डलमऊ तक सभी प्रकार के (बालू / गिट्टी / मौरंग) के परिवहन बाईपास चौराहा से सातमील से सम्बन्धित सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगें।

कृपया सभी वाहन चालक और सम्बन्धित व्यक्ति वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। असुविधा के लिए खेद है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

