उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भीषण कोहरे के कारण तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक धान मिल के कर्मचारी की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-कुंवरपुर मार्ग में मिलकिन खेड़ा मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात

कोहरे के कहर के कारण तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक मोहित 34 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला कृष्णगंज कस्बा बिंदकी की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक मोहित तिवारी के शव को लेकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहां शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। मोहल्ले में ही नहीं बल्कि पूरे बिंदकी कस्बे में जिसने भी दुर्घटना के बारे में सुना वह स्तब्ध रह गया। शोक का माहौल छा गया।

बताया जाता है कि मृतक मोहित तिवारी मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव के समीप स्थित एक धान मिल में कर्मचारी था। वह मिल से ड्यूटी कर बाइक द्वारा वापस घर आ रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share