उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आज शीत लहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने सभी चौराहों व स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में ठहरे हुए व्यक्तियों से जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

ऐसी गलन में शासन द्वारा जो भी निर्धारित सुविधाएं हैं वह आम जनमानस को उपलब्ध कराई जाए। ठंड से उनका बचाव किया जाए उन्होंने सभी संस्थाओं व समाज सेवकों से भी आह्वान किया है।

ऐसे मौके पर जिससे जो मदद हो वह आम जनमानस को उपलब्ध कराने में आगे आए। उन्होंने रेलवे स्टेशन जिला चिकित्सालय रोड वेज स्टाफ शनि देव मंदिर तामेश्वर मंदिर पटेल नगर चौराहा शादीपुर चौराहा शादीपुर क्रॉसिंग वन्य स्थान पर व्यवस्थाएं देखी।

इस मौके पर उनके साथ पर्यवेक्षण अधिकारी मोहम्मद हबीब तथा संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे हैं
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

