उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले में आरा मशीन में लकड़ी की चिराई कर रहे कारीगर पर मधु मक्खियो के झुंड ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हादसे की जानकारी मौजूद लोगों को हुई तो तुरंत आग जलाकर मधु मक्खियो के चंगुल से मुक्त करा उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कालकन रोड मसवानी मोहल्ला निवासी स्व. अनंत राम मिश्रा का 62 वर्षीय पुत्र राम जी मिश्रा आज दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले में आरा मशीन में लकड़ी की चिराई कर रहा था।

तभी मधु मक्खियो के झुंड ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। जिसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को हुई तो आग जलाकर मधु मक्खियो के चंगुल से मुक्त करा हादसे की सूचना उसके परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसको अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। राम जी के साथ अस्पताल पहुंची उसकी पत्नी सावित्री देवी ने घटना की जानकारी दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

