उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कार्यक्रम विभाग से संचालित कार्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती, धात्री, बच्चो को पोषण का वितरण ससमय एफआरएस के माध्यम से कराना सुनिश्चित कराया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी संकेतांको से संतृप्त किया जाय। ऑपरेशन कायाकल्प संतृप्त इंडिकेटरों की प्रगति के तहत हथगाम, विजयीपुर की प्रगति कम होने पर दोनों बीडीओ के स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी खंड विकास अधिकारी अपने–अपने विकास खंड के ग्राम पंचायतवार आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संतृप्त किए जा रहे संकेतकों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। ब्लॉक हथगाम चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्र में रेन वाटर, बाला पेंटिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ, जिस पर खंड विकास अधिकारी हथगाम का वेतन रोकने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए कि जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक वेतन आहरित नहीं किया जाय। उन्होंने कहा कि माह अप्रैल से दिसम्बर तक एनआरसी में संदर्भित/भर्ती बच्चों की सूची विकास खंडवार उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। हाट कुक्ड मील योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय से धनराशि का स्थानांतरण न करने पर सीडीपीओ विजयीपुर, बहुआ का वेतन आहरित न किया जाय जब तक धनराशि स्थानांतरित नहीं हो जाती, के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए। विकास खंड धाता, देवमई, हथगाम, विजयीपुर मे सैम बच्चो की रिपोर्ट शून्य पाए जाने पर संबंधित सीडीपीओ एवं ब्लॉक हथगाम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लंबित प्रकरणों की प्रगति धीमी होने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि प्रतिदिन दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर क्या कमी, क्या सुधार हुए की रिपोर्ट से अवगत कराए। पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों के माता/देखभालकर्ता को क्षतिपूर्ति व निःशुल्क भोजन हेतु दी जाने वाली धनराशि रु0 50 से बढ़ाकर रु0 100 के दर से दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीसी मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share