उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की खखरेरू नगर पंचायत खखरेरू के अंतर्गत आलिया नवी शाह का उर्स विगत कई वर्षों से हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है और आलिया के दरगाह में जो भी दूर दराज से फरियाद लेकर आता है उनकी मन्नते आलिया नवी शाह सरकार द्वारा फरियादी की फरियाद सुनकर दुख दर्द वह अन्य मानते पुरी होती हैं आज होलिया नवी शाह का उर्स हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया और लोगों द्वारा नमाज वी फतिया आज किया गया उर्स मैदान में भीड़ को देखते हुए नगर के लोगों ने सभी को बाबा के दरगाह में जाने के लिए लाइन लगाकर बाबा के दर्शन करवाएं और लोगों ने उर्स में आए हुए लोगों को प्रसाद मलीदा आदि वितरण किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share