उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की गाजीपुर पुलिस, एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों द्वारा एक आरोपी को 92.06 किलो ग्राम अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गाजीपुर पुलिस व एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 13/14.01.2026 की रात्रि को दौराने चेकिंग आरोपी राजेश महरा पुत्र लल्लू प्रसाद महरा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम खांडा थाना अनूपपुर जनपद अनूपपुर मध्य प्रदेश को 92.06 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/2026, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है। एक अन्य आरोपी प्रकाश नापित उर्फ बड़कू पुत्र रामदीन नापित निवासी रामपुर थाना आमलई जनपद शहडोल मध्यप्रदेश मौके से फरार हो गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

