उत्तर प्रदेश फतेहपुरजिले केअसोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में मंगलवार की रात एक अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह अरहर के खेत में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया। जानकारी के अनुसार टीकर गांव निवासी रामसुमेर उर्फ प्यारे सिंह (45) पुत्र शिवगोविंद मंगलवार की रात भोजन करने के बाद रोज की तरह अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर सोने गए थे। बुधवार की सुबह निर्धारित समय तक घर न लौटने पर परिजन उन्हें तलाशने लगे। ट्यूबवेल पर ताला बंद मिलने के बाद परिजन गांव के आसपास खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान अरहर के खेत में एक शव पड़ा मिला, जिसकी गर्दन कटी हुई थी। बाद में शव की पहचान रामसुमेर के रूप में हुई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन मौके से गायब है और कॉल करने पर फोन बंद आ रहा है। इस आधार पर पुलिस लूट अथवा अन्य किसी साजिश की आशंका को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है। सूचना मिलते ही असोथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने पुलिस टीमों का गठन करते हुए इस निर्मम हत्याकाण्ड का शीघ्र खुलासा करते हुए अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके परिवार में पत्नी रेनू सिंह, दो बेटियां और दो छोटे बेटे हैं। पति की हत्या से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था, जबकि उसका छोटा भाई कानपुर में नौकरी करता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

