उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बेचूं का पुरवा गांव से सभी के दिलों को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां गांव के ही रहने वाले रामबाबू पटेल की 26 वर्षीय पत्नी प्रतिभा देवी का घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव बरामद हुआ। शव के मिलने कि खबर पूरे गांव में जैसे ही आग की तरह फैली तो घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। वहीं जब इसकी जानकारी मृतिका प्रतिभा देवी के मायके पक्ष के लोगों को हुई तो हाय तौबा मच गई। रोते बिलखते मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनो पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो मायके पक्ष के लोगों ने यह कहकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया कि जबतक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के उम्मेदपुर टेनी (बरगदहा का पुरवा) गांव निवासी गोरेलाल पटेल ने वर्ष 2021 में अपनी बेटी प्रतिभा देवी की शादी सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बेचूं का पुरवा गांव निवासी गणेश पटेल के बेटे रामबाबू के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था। वहीं मृतिका प्रतिभा देवी की मां मंजू देवी ने बताया कि आज सुबह मै अपनी बेटी व दामाद रामबाबू के साथ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रही थी। बात पूरी भी नहीं हुई तभी बेटी की सास लीला वती व ससुर गणेश दोनों ने मिलकर बेटी से मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके कुछ देर बाद पता चला कि तुम्हारी बेटी का संदिग्ध अवस्था में शव फांसी फंदे पर लटक रहा है। वहीं मृतिका की मां मंजू देवी ने ससुराली जनों पर बेटी की हत्याकर शव की फांसी के फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे कि मृतिका प्रतिभा देवी के दो बच्चे है जिनमें से एक तीन वर्षीय बेटी पस्सी व एक लड़का अंश एक वर्ष का हैं। वहीं मृतिका के पति रामबाबू सूरत में रहकर साड़ी का काम करता है। वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों की सहमति पर देर शाम लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share