उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के फैजूल्लापुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय देर-शाम दो महिलाओं की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों द्वारा मृतिका के परिजनों को हुई तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों के टुकड़े इकट्ठा करके पंचनामा की कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एकारी गाँव निवासी राज भवन रैदास की 41 वर्षीय पत्नी शोभा देवी और गाँव निवासी स्व. अर्जुन पासवान की 46 वर्षीय पत्नी श्याम कली गाँव की महिलाओ के साथ रेलवे लाइन पार जंगल में लकडियाँ लेने गई थी। देर शाम जब महिलाएँ रेलवे लाइन पार कर रहीं थी तभी दो महिलाएँ कानपुर से प्रयागराज जा रहीं ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना ट्रैक मैन सजय सिंह और राम बरन को।हुई तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेलवे लाइन पर विखरे टुकड़े को इकट्ठा कर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवा गमन शुरू कराया। वही हादशे की खबर ग्रामीणों द्वारा परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। आपको बताते चले मृतक शोभा देवी के पति राजभवन, पुत्र शिवम, छोटू, और दूसरे परिवार में मृतक श्याम कली के पति अर्जुन पासवान रेलवे विभाग में चर्तुथ श्रेणी में कर्मचारी थे। एक वर्ष पूर्व अर्जुन पासवान की ट्रेन चपेट में आ कर मौत हुई थी।जिससे रेलवे विभाग ने मृतक अर्जुन पासवान की पत्नी श्याम कली की एक माह बाद जोइनिंग होना बताया गया था। श्याम कली के तीन पुत्र है। छत्रपाल, अजय, लवकुश, और एक पुत्री जिसकी शादी हो चुकी है। दोनों परिवारों में रो रो कर बेहाल है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह और हसवा चौकी इंचार्ज अरूण कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

