उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा *”स्पेशल प्रोजेक्ट फ़ॉर एक्टिविटी”* के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उ0प्र0 का मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बारे में जन-जन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया जाएगा। शिक्षा से ही अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण संभव है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये। इसके लिए सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा को उन्नयन शिखर तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में बच्चों के ज्ञान को निखारना है, के लिए परिषदीय विद्यालयों में इसके माध्यम से टेस्ट /परीक्षाएं आयोजित करायी जाएगी और बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देशित करे की अपने दायित्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By